In the 30th match of the Indian Premier League 2020, Riyan was out for just 1 in the match played against Delhi Capitals. Due to lack of coordination with veteran batsman Robin Uthappa,You will be surprised to know that Robin Uthappa who was batting with Riyan Parag has played against Riyan's father exactly 16 years ago, Uthappa has played against Riyan's father Parag Das 16 years ago. In the match between Karnataka and Assam.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 30 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रियान महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के साथ हुई तालमेल की कमी की वजह से उनको आउट होकर निराश लौटना पड़ा। आप ये जानकार हैरान जाएंगे की जो रॉबिन उथप्पा रियान पराग के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे ठीक 16 साल पहले रियान के पिता के खिलाफ भी खेल चुके है, उथप्पा 16 साल पहले रियान के पिता पराग दास के खिलाफ खेल चुके हैं। कर्नाटक और असम के बीच हुए मुकाबले में दोनों आमने सामने हुए थे।और अब आईपीएल 2020 में रॉबिन पराग दास के बेटे के साथ खेल रहे है।
#IPL2020 #RiyanParag #RobinUthappa